Rahul Gandhi In Dehradun : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज देहरादून में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. परेड ग्राउंड में आयोजित इस जनसभा में हज़ारों लोगों ने अपना समर्थन राहुल गाँधी को दिया।आपको बता दें परेड ग्राउंड में राहुल गांधी की जनसभा के लिए कांग्रेस काफी लंबे समय से तैयारियों में जुटी हुई थी. कोशिश की जा रही थी कि पार्टी राहुल गांधी के इस मंच से एकजुटता का संदेश राज्य में दे सकेगी।
Rahul Gandhi In Dehradun : राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बोला हमला
जिसके चलते राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी चिंता केवल दो-तीन उद्योगपतियों के हितों के साधने तक है। देश के आम आदमी, किसान, छोटे कारोबारियों की उन्हें कोई चिंता नहीं है। वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध की पचास साल होने के उपलक्ष्य में परेड मैदान में आयेाजित विजय संकल्प रैली में राहुल ने कहा कि कृषि कानून, जीएसटी, नोटबंदी आदि सभी फैसले उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुचाने के लिए बनाए गए हैं। आम आदमी जब अपनी गाड़ी में पेट्रोल भराता है तो उस पर लगने वाला टैक्स सीधा पीएम के उद्योपति मित्रों की जेब में चला जाता है। देश हेलीकॉप्टर, जहाज, तोप से मजबूत नहीं होने वाला। देश मजबूत तब होगा देश का हर नागरिक मजबूत होगा।
Rahul Gandhi In Dehradun : विजय सम्मान रैली के जरिए चुनावी अभियान का आगाज
उत्तराखंड विजय सम्मान रैली के जरिए कांग्रेस की चुनावी अभियान का आगाज करने देहरादून पहुंचे राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर प्रहार किए। राहुल गांधी ने अपने भाषणों की शुरुआत इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का जिक्र करते हुए की। देहरादून में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, मेरे परिवार ने देश के लिए खून दिया है। मेरे परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी। मेरी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी देश के लिए शहीद हुए। उत्तराखंड केकई परिवारों की तरह मेरे परिवार ने भी कुर्बानियां दी हैं