देहरादून: देवभूमि फार्मा एसोसिएशन की ओर से देहरादून में एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे देवभूमि फार्मा एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का एसोसिएशन की ओर से शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। इतना ही नहीं देवभूमि उत्तराखंड में फार्मा इंडस्ट्रीज कितनी कठिन परिस्थिति में काम कर रही है और फार्मा इंडस्ट्रीज को किन समस्याओं का सामना करना पड रहा इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को एक ज्ञापन भी सौंपा। देवभूमि फार्मा एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को बताया की राज्य में फार्मा इंडस्ट्रीज लगातार राज्य के लिए काम कर रही है लेकिन जो सुविधाएं इंडस्ट्रीज को मिलना चाहिए वो नही मिल रहा है जिसको वजह से फार्मा इंडस्ट्रीज को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि दूसरे राज्यों में बेहतर सुविधाएं है। फार्मा इंडस्ट्रीज को सबसे बड़ी समस्या पी बिजली की शोर्टेज की है जिसकी वजह से काम करने में दिक्कत आती है साथ ही नए प्रोडक्ट को बनाने में लाइसेंस लेने के लिए लाखो रुपए देने पड़ रहे है। इन समस्याओं को दूर किया जाए एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप जैन ने बताया की हालाकि स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से उन्हें उम्मीद है की उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।