देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 29 प्रस्ताव आए। उपनल कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया। साथ ही आशा कार्यकत्रियों के मानदेय में 1000 की वृद्धि की गई। यह जानकारी कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दी।
कैबिनेट बैठक के फैसले
-आशा कार्यकत्रियों के मानदेय में 1000 की वृद्धि, प्रोत्साहन राशि 500 की वृद्धि की गई है
-6500 रुपये मानदेय आशा कार्यकत्रियों को हर महीने मिलेंगे
-सोमेश्वर अस्पताल को मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत किया जाएगा उच्चीकृत
-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय वृद्धि फैसला मुख्यमंत्री पर छोड़ा गया
-परिवहन विभाग के दो प्रस्ताव वापस लिए गए है
-विधायक निधि में 2 प्रतिशत कंटेजेंसी को एक प्रतिशत किया गया
-उपनल कर्मचारियों के वेतन में हर वर्ष होगी बढ़ोत्तरी
-10 साल से कम सेवा व 10 साल से अधिक सेवा वाले कर्मचारियों के लिए हुए नियम निर्धारित
-धान की क्रय नीति हुई पास, धान कामन का मूल्य 1960 हुआ निर्धारित
-चमोली में 757 नाली का मूल्य आइटीबीपी के पक्ष अमल दरामद म्यूटीशियन करने का निर्णय
-500 पंचायत भवनों को बनाने के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।
-सीएम की घोषण के अनुसार ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 बढ़ाकर 3500 किया गया।
-राजकीय विद्यालयों महाविद्यालयों में पढ़ने वाले 1,59,015 लाभार्थियों को टेबलेट्स दिए जाने के लिए कमेटी का गठन।
-न्यायलयों में सहायक स्टेनोग्राफर 65 पद आउटसोर्स से लिए जाएंगे जाने का निर्णय
-चिकित्सा विभाग पुरुष महिला सेवा नियमावली में किया गया संशोधन
-बर्न यूनिट के लिए 35 पदों को दून मेडिकल कालेज में रखे जाने को कैबिनेट से मिली मंजूरी।
सीएम धामी के पास रहेगा आर्य के विभागों का प्रभार
सरकार ने कांग्रेस का दामन थाम चुके कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को मंत्रिमंडल से पदमुक्त कर सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी। आर्य को सौंपे गए परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, निर्वाचन व आबकारी विभागों का अतिरिक्त प्रभार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संभालेंगे।
राज्यपाल ने यशपाल आर्य का मंत्री पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया। इसके बाद राज्यपाल की सलाह पर उन्हें मंत्रिमंडल से पदमुक्त करते हुए अधिसूचना जारी की गई। मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने बताया कि यशपाल आर्य के विभाग मुख्यमंत्री के पास अतिरिक्त कार्य प्रभार के रूप में रहेंगे।