देहरादून : कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने से भाजपा को बड़ा झटका लगा है। उत्तराखंड कांग्रेस भवन में एक ओर जहां कांग्रेसियों आतिशबाजी करते हुए और मिठाई बांटते हुए जश्न मनाया तो वहीं भाजपा में सन्नाटा पसरा हुआ है
वहीं यशपाल आर्य और उनके बेटे के भाजाप में शामिल होने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स का कहना है कि यशपाल आर्य हरीश रावत के दिए गए बयान के लालच में आ गए। शादाब शम्स ने कहा कि बीते दिनों हरीश रावत ने कहा था कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में वह दलित चेहरे को देखना चाहते हैं लेकिन यदि 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस यशपाल आर्य को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करती है तो कांग्रेस के लिए दाव उल्टा पड़ेगा।