उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनबड़ी ख़बर

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शुभारंभ, इन जिलों के लिए हवाई सेवा शुरू ,जानिए कितना रहेगा किराया

देहरादून: जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन हो गया है। उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड में आज से कई रूटों पर हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नई हेली सेवाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का भी लोकार्पण करेंगे। जानकारी के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर 1:30 कार्यक्रम में पहुंचेंगे। कुल 353 करोड़ की लागत से तैयार नए टर्मिनल के फेज वन का कार्य पूरा कर लिया गया है।

बता दें कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में आधुनिक सुख सुविधाओं के लोगों को राज्य की विराट संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा। टर्मिनल में अंदर आने पर राज्यपुष्प ब्रह्मकमल की झलक दिखाने वाले तीन स्तंभ बनाए गए हैं। इन्हीं स्तंभों के सामने राज्य की कलाकृतियों को दर्शाया गया है।

वही, नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि हेली व्यवसाय को उछाल देने और स्थानीय लोगों को हेली सेवाओं की सुविधा का लाभ पहुंचाने के लिए उड़ान योजना के तहत कुछ हेली सेवाएं पहले शुरू की गई थी। इसी उड़ान योजना के दूसरे चरण के तहत प्रदेश के कुछ और क्षेत्रों में हेली सेवाओं का विस्तार किया जाना है। लिहाजा आज यानी 8 अक्टूबर को देहरादून से चिन्यालीसौड़, देहरादून से गोचर, देहरादून से श्रीनगर और देहरादून -पंतनगर -पिथौरागढ़ तक डायरेक्ट हेली सेवाओं का शुभारंभ किया जाएगा। हालांकि, उत्तराखंड राज्य के लिए एक बड़ा अचीवमेंट भी है क्योंकि धीरे-धीरे प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्र हेली सेवाओं के माध्यम से कनेक्ट होते जा रहे हैं।

साथ ही बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा देहरादून स्थित जौली ग्रांट एयरपोर्ट में नए टर्मिनल का निर्माण कराया गया है जिसका भी लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक और कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जो हेलीकॉप्टर सम्मिट का कार्यक्रम है। हालांकि, पिछले कुछ सालों से उत्तराखंड राज्य हेलीकॉप्टर सम्मिट आयोजित करता रहा है। जिसमें हेलीकॉप्टर से जुड़े लोगों से बातचीत की जाती है। ताकि उत्तराखंड राज्य में हेली सेवाओं का और अधिक विस्तार किया जा सके। जिसका भी 8 अक्टूबर को उद्घाटन किया जाएगा।

विभिन्न रूटों पर इतना होगा किराया

  • देहरादून से हल्द्वानी के लिए किराया 5683 रुपया तय किया गया है।
  • पंतनगर से पिथौरागढ़ के लिए किराया 4625 रुपया तय किया गया है।
  • देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए किराया 7999 रुपया तय किया गया है।
  • जौलीग्रांट से गौचर के लिए किराया 4625 रुपया तय किया गया है।
  • सहस्त्रधारा से चिन्यालीसौड़ के लिए किराया 2500 रुपया तय किया गया है।
  • सहस्त्रधारा से गौचर के लिए किराया 3000 रुपया तय किया गया है।
  • जौलीग्रांट से श्रीनगर के लिए किराया 3581 रुपया तय किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0