उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनबड़ी ख़बर

देहरादून में हिंदी फ़िल्म सुमेरु का प्रीमियर शो अविनाश ध्यानी और संस्कृति भट्ट की रोमांटिक जोड़ी पर्दे पर दिखी

उतराखंड की ख़ूबसूरत लोकेशन में किया गया फ़िल्मांकन एक अक्टूबर को होगी फ़िल्म रिलीज

देहरादून: आपको बता दें की फ़िल्म “72 ऑवर्स” फ़ेम के मुख्य नायक, निर्देशक अविनाश ध्यानी की नयी फ़िल्म “सुमेरू” का प्रीमियर शो गुरुवार को पीवीआर में हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि अशोक कुमार डीजीपी उत्तराखंड ,कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन विधायक खानपुर आदि मौजूद रहे। अविनाश ने बताया कि फ़िल्म “सुमेरु” एक बेहद ही इमोशनल रोमांटिक लव स्टोरी हैं । फ़िल्म की खासियत ये है कि इस फ़िल्म का फिल्मांकन उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में किया गया है। इसके साथ ही ये ऐसी पहली हिंदी फिल्म है जिसका प्रीमियर देहरादून में किया जा रहा है। राजपुर रोड स्थित पीवीआर में गुरुवार को पद्मासिद्धि फिल्मस के बैनर तले बनी सुमेरु फ़िल्म का प्रीमियर शो किया गया। इस मौके पर फ़िल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले अविनाश ध्यानी ने बताया कि वे अपनी फ़िल्मों के लिए अनकही कहानियों को उत्तराखंड के ख़ूबसूरत लोकेशन पर रियल लाइफ़ कैरैक्टर्स और रंगमंच के कलाकारों के साथ फ़िल्माते हैं। कहा कि इस फ़िल्म की ये भी खासियत है कि इसमें सब उत्तराखंड के कलाकार हैं। वहीं फ़िल्म के प्रीमियर के दौरान फ़िल्म के मुख्य अभिनेता अविनाश ध्यानी और अभिनेत्री संस्कृति भट्ट रोमांटिक अन्दाज़ में दिखाई दिये। फ़िल्म का टैग लाइन “रे छोरे यो प्यार हैं थारी समझ के बाहर हैं” विशेष रूप से ध्यान आकर्षित करते दिखता है।

 

The romantic pair of Avinash Dhyani and Sanskriti Bhatt appeared on screen at the premiere show of Hindi film Sumeru in Dehradun.

 

इन्होंने निभाई भूमिका

पद्मा सिद्धि फ़िल्म्स के बैनर तले निर्मित फ़िल्म “सुमेरु” के लेखक़ -निर्देशन अविनाश ध्यानी हैं मुख्य भूमिका में अविनाश ध्यानी और संस्कृति भट्ट के साथ ही शगुफ़्ता अली, सुरुचि सकलनी, अभिषेक मैंदोला, प्राशील रावत, सतीश शर्मा, जीत माईला गुरुंग, अरविंद पंवार, माधवेन्द्र सिंह रावत महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आए।फ़िल्म के निर्माता रविंद्र भट्ट और अविनाश ध्यानी हैं । फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफ़र हरीश नेगी हैं और फ़िल्म का रोमांटिक संगीत सँजोय बोस ने तैयार किया हैं

पिता की तलाश को निकलता हैं भँवर

अपने खोए हुए पिता की तलाश में हरियाणवी छोरा भँवर प्रताप सिंह अपना सबकुछ छोड़कर एक अनजाने सफ़र के लिए उत्तराखंड की वादियों की तरफ़ निकल पड़ता हैं इस बीच संयोग से भँवर प्रताप की मुलाक़ात सावी से होती हैं जो अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उत्तराखंड के ख़ूबसूरत शहर हर्षिल आयी हैं। कहानी में सावी अब भँवर प्रताप के साथ उसके पिता की खोज के अनजाने और कठिन सफ़र में साथ हैं । इस सफ़र में भँवर प्रताप सिंह और सावी को एक दूसरे से प्यार हो जाता हैं ।

इमोशनल-रोमांटिक लव स्टोरी

निर्देशक और मुख्य अभिनेता अविनाश ध्यानी का कहना हैं “सुमेरु” एक इमोशनल रोमांटिक लव स्टोरी हैं । अपनी शादी की तैयारी कर रही सावी सबकुछ छोड़कर भँवर प्रताप सिंह के साथ उस सफ़र पर निकलती हैं जिसका अंत क्या होगा यह पता भी नहीं हैं। यह बहुत ही मासूम और प्यारी लव स्टोरी हैं जो एक लम्बे समय के बाद दर्शकों को हिंदी फ़िल्म में देखने को मिलेगी।

यहां-यहां हुई है शूटिंग

फ़िल्म की शूटिंग देहरादून, हर्षिल, मसूरी, धनोल्टी जैसे उत्तराखंड की ख़ूबसूरत लोकेशंस पर की गयी हैं। क़ोरोना महामारी के दूसरी लहर के कमजोर होने के बाद अब सिनेमाघरों फिर से खुल गए हैं फ़िल्म सुमेरु अक्टूबर में पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0