देहरादून : मंगलवार सुबह डीजीपी अशोक कुमार ने एसएसपी कार्यालय देहरादून में अधिकारियों के साथ बैठक कि जिसमें पुलिस महानिरक्षक, अपराध और कानून व्यवस्था, वी मुरुगेशन, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र नीरू गर्ग, पुलिस पुलिस महानिरीक्षक निर्देशक यातायात मुख्तार मोहसिन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून जन्मेजय खंडूरी सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश दिए। डीजीपी अशोक कुमार ने बैठक में सिटी पेट्रोल यूनिट को अधिक उपयोग में लाने और उनके व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाने पर बात की साथ ही देहरादून में पार्किंग व्यवस्था हेतु नगर निगम, एमडीडीए, स्मार्ट सिटी के अलावा प्राइवेट पार्किंग व्यवस्था की जाए और उन प्रतिष्ठानों पर सख्त कारवाही की जाए जो बेसमेंट पार्किंग का उपयोग और प्रयोजन या गोदाम आदी में ला रहे है। मार्गो पर अस्थाई अतिक्रमण को जबरदस्ती हटवाने हेतु नियमानुसार कारवाही की जाए,साथ ही शहर में रोड चिन्ह/ नो पार्किंग बोर्ड स्थापित किए जाए।यातायात को सुचारू रूप से चलने के लिए यातायात सहयोग स्वयं सेवक/ सिविल डिफेंस कर्मचारियों की मदद ली जाए इन सभी मुद्दे पर बातचीत की गई.
रिपोर्ट संध्या कौशल।