उत्तराखंड कांग्रेस परिवर्तन यात्रा के दौरान हरिद्वार के लक्सर इलाके में जनसभा को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने सोमवार को कहा किउत्तराखंड कांग्रेस परिवर्तन यात्रा के दौरान हरिद्वार के लक्सर इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रावत ने चन्नी का नाम लिए बिना कहा कि जब एक संवाददाता सम्मेलन में चन्नी ने अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में बात की तो हर कोई रो रहा था साथ ही कहा वह गंगा से प्रार्थना करते हैं कि उत्तराखंड में जल्द एक दलित मुख्यमंत्री को देखने का मौका मिले, साथ ही कहा की जब पंजाब में “इतिहास” की नियुक्ति के साथ “इतिहास” बनाया गया था तो दलित ( चरणजीत सिंह चन्नी ) शीर्ष स्थान पर थे।
हरदो ने कांग्रेस और सोनिया गांधी से को अपील।
ठाकुर समुदाय के रावत और उत्तराखंड में सीएम पद की दौड़ में रहे हरीश रावत ने कहा, कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी , राहुल गांधी और पंजाब विधायक दल ने सर्वसम्मति से एक गरीब परिवार के एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री के रूप में चुना।
मां गंगा से की प्रार्थना।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मां गंगा से की प्रार्थना और बोले “मैं भगवान और गंगा से प्रार्थना करता हूं कि मुझे जीवन में एक ऐसा पल मिले जब मैं उत्तराखंड में एक दलित, गरीब और कारीगर के बेटे को मुख्यमंत्री के रूप में देखू। उन्होंने कहा हम इसके लिए काम करेंगे,साथ ही बोले यह महत्वपूर्ण नहीं है कि कितने दलित समुदाय कांग्रेस के साथ थे बल्कि देखा जाए की केंद्र और राज्यों में सत्ता हासिल करने में उन्होंने कितने वर्षों तक कांग्रेस का साथ दिया है। रावत ने कहा, “अगर हमें मौका मिलता है तो हम कांग्रेस दलितों की उम्मीदों को पूरा करेगी।
रिपोर्टर संध्या कौशल।