उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

एकलव्य वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गोमय उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम

ज्योति यादव डोईवाला: एकलव्य वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कोटी अठूरवाला में गौमय उत्पाद प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ गाय माता के चित्र के सामने मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत व विशिष्ट अतिथि श्री अंकुर कुमार जी व मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हिंदू जागरण मंच देहरादून के संगठन मंत्री श्री अंकुर कुमार जी द्वारा गौमय उत्पात के बारे में बताया गया और कहा कि गाय के द्वारा महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उन्होंने बताया की पूरे देश में जहां लोग पशुपालन गोपालन को अपना व्यवसाय बना रहे हैं उसी क्रम में उत्तराखंड भी गोपालन एवं अन्य उपकरणों से जगत में अग्रसर हो रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक डोईवाला श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए गौमय उत्पात का प्रशिक्षण देकर एकलव्य वेलफेयर सोसाइटी बहुत ही सुंदर प्रयास कर रही है। त्रिवेंद्र रावत जी ने कहा कि गाय हिंदू समाज के लिए पूजनीय है और प्रत्येक परिवार को गौ पालन करना चाहिए एवं एक गाय एक परिवार को संपन्न बना सकती है और उन्होंने प्राचीन काल में गाय माता के महानता के बारे में महिलाओं को बताया एवं उत्तराखंड में भी अपने कार्यकाल कई योजनाओं को लागू किया था जो इन योजनाओं का लाभ उठाकर प्रत्येक परिवार आर्थिक रूप से मजबूत हो ऐसा उन्होंने आव्हान किया। एकलव्य वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा नेगी जी ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई और कहा की सोसाइटी द्वारा महिलाओं को सशक्त एवं समृद्ध बनाने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जाता है पुष्पा नेगी जी ने बताया की गाय के गोबर एवं गोमूत्र का इस्तेमाल करके अनेक प्रकार के सामग्री बनाई जा सकती है जिससे महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा और साथ ही पर्यावरण का संरक्षण एवं गाय संरक्षण किया जा सकता है संस्था के द्वारा 40 महिलाओं को गाय के गोबर से दीया,धूपबत्ती,मूर्तियां,उपले,फिनाइल आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंच का संचालन श्रीमती मंजू चंदेल जी द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को एवं अन्य मंचासीन अधिकारियों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया साथ ही महिलाओं को संस्था के द्वारा फल एवं औषधीय वृक्ष बांटे गए पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी व विशिष्ट अतिथि श्री अंकुर कुमार जी एवं अन्य मंचासीन अधिकारियों के द्वारा सोसायटी द्वारा बनाए गए गौमय उत्पादों का निरीक्षण करने के पश्चात फल एवं औषधि के पेड़ भी लगाए गए। कार्यक्रम में श्रीमती प्रीति नेगी उषा असवाल शीला चौहान रजनी रतूड़ी ममता नयाल मीनाक्षी बिष्ट समाजसेवी मनोज रावत श्री धर्म सिंह नेगी संदीप नेगी प्रदीप नेगी आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0