देहरादून – प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर अहम जानकारी साझा की । इस दौरान मुख्यमंत्री धामी बताया कि राज्य सरकार के प्रयासों से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने केन्द्रीय सड़क अवस्थापन निधि (सीआरआइएफ) के अन्तर्गत 615.48 करोड़ रूपये 42 सड़क मार्ग और पुलों के प्रस्तावों को स्वीकृत कर दिया गए है।
बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का शुक्रिया अदा किया । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सीआरएफ के अन्तर्गत वर्तमान सरकार के चार साल के कार्यालय में 1124.25 करोड़ रुपये की स्वीकृतियां प्राप्त हो गयी है। भारत सरकार के इस सहयोग से प्रदेश में सड़क और सेतु निर्माण के कार्य सही रुप में निर्वाहित होंगे ।