देहरादून – राज्य के आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने मंत्री रेखा आर्य से मुलाकात की । इस दौरान सुशीला खत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित करने, कार्यकर्ताओं को 18 हज़ार रुपए प्रतिमाह दिए जाने, कार्यकर्ताओं को पदोन्नति का लाभ देने के लिए आयोग की बाध्यता को समाप्त करने सहित मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत कार्यकर्ती को समान कार्य के लिए समान मानदेय दिए जाने की मांग की। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समय पर मानदेय व भवन किराया दिए जाने की भी मांग की। उन्होंने मंत्री रेखा आर्य से नंदा गौरा योजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बेटियों को भी लाभ दिए जाने का अनुरोध किया।
वहीं मंत्री रेखा आर्य ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस दिशा में कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष टिहरी राजमती नेगी, जिलाध्यक्ष देहरादून सुधा शर्मा, सुनीता भट्ट, मधु पुंडीर, आशा थापा, राखी गुप्ता, सारिका आदि उपस्थित रही।