डोईवाला- ज्योति यादव
डोईवाला – मंगलवार को कैबिनेट मंत्री यतिस्वरानंद स्वामी महाराज से भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल चीनी कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मंत्री से मिले । मृतक आश्रित को नॉकरी विषयक , खोई से निजात दिलाने , और सीजनल कर्मचारियों की समस्याओ को प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री के समक्ष रखा , मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को अति शीघ्र समस्या समाधान का आस्वाशन दिया ।मौके पर विधानसभा प्रभारी द्वारा भाजपा / पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ,सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल ,सुषमा आर्य मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा ,दीपक कुमाई ,सरिता जयसवाल , हिमांशु चमोली प्रदेश मंत्री आदि उपस्थित रहे ।