देहरादून – यूपी और असम के बाद अब उत्तराखंड राज्य भी एक अहम कानून को लागू करने की तैयारी कर रहा है । हम बात कर रहें है जनसंख्या नियंत्रण कानून की । जी हां उत्तराखंड सरकार एक कमेटी बनाने जा रही है यह कमेटी संभावना देखेगी की जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जा सकता है या नहीं और अगर किया जा सकता है तो किस तरह किया जा सकता है।
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि उत्तराखंड सरकार जल्द उत्तर प्रदेश और असम जैसे भाजपा सरकारों वाले राज्य की तर्ज पर यह कदम उठाने जा रही है, लगातार यह बातें भी सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसंख्या नियंत्रण और भूमि कानून को लागू करने का मन बना लिया है।अब देखने वाली बात यह है कि प्रदेश सरकार कब और कैसे इस कानून को राज्य में लागू करेगी ।