दिल्लीदेश

सागर धनकड़ हत्याकांड – पुलिस ने सुशील कुमार को बनाया मुख्य आरोपी

सागर धनकड़ हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने फाइल की 170 पन्नों की चार्जशीट, पहलवान सुशील कुमार को बनाया मुख्य आरोपी दिल्ली पुलिस ने सोमवार दिन में सागर धनकड़ हत्याकांड मामले में रोहिणी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।  इस मामले में पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। दिल्ली पुलिस ने 170 पन्नों की चार्जशीट में सुशील कुमार को मुख्य आरोपी बनाया है।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने सुशील कुमार के खिलाफ अब लूट की धाराएं जोड़ दी हैं। सुशील कुमार के खिलाफ लूट की धारा 392(लूटपाट), 394(लूट के साथ चोट पहुंचाना) और 397(लूटपाट के दौरान हथियार से ऐसी चोट पहुंचाना जिससे पीड़ित की मौत हो जाए) जोड़ी हैं।सुशील ने साथी के साथ पीड़ितों के मोबाइल लूटे थे। इससे पहले सुशील कुमार के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट, बंधक बनाने, अपहरण करने व मारपीट करने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज है। दूसरी तरफ गुजरात एफएसएल ने भी कहा है कि छत्रसाल स्टेडिमय में पीड़ितों की पिटाई की बनाई गई वीडियो असली है। उसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी सुशील कुमार व रोहित मालिक ने विकास डोली व रविन्द्र का मोबाइल लूटा था। दोनों मोबाइल फोन रोहित मलिक के कब्जे से बरामद किए गए हैं। इस कारण सुशील कुमार व रोहित मालिक के खिलाफ लूट की धाराएं लगाई गई है। आरोपियों ने पीड़ितों की पिटाई करते हुए जो वीडियो बनाई थी उसे अपराध शाखा ने जांच के लिए गुजरात एफएसएल भेजा था। गुजरात एफएसएल ने भी कहा है कि वीडियो असली है और उसके खिलाफ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।

इससे पहले अपराध शाखा ने रोहिणी, दिल्ली स्थित एफएसएल से भी वीडियो की जांच कराई थी। रोहिणी एफएसएल ने भी कहा था कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ नहीं की गई है। अपराध शाखा के अधिकारियों ने बताया कि वीडियो को गुजरात इसलिए भेजा गया था कि सुशील कुमार दिल्ली सरकार में नौकरी करता था और रोहिणी एफएसएल दिल्ली सरकार के तहत काम करती है। इसलिए वीडियो को जांच के लिए गुजरात भेजा गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0