देहरादून – देश सहित उत्तराखंड राज्य में कोरोना महामारी ने कई लोगों की जान ली और इस भयानक महामारी की वजह से कई बच्चों के सर से मां-बाप का साया तक हट गया।ऐसे ही बच्चों को सहारा बनने के लिए आज उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश में वात्सल्य योजना शुरूआत की गई हैं । आपको बता दें इस योजना के तहत जिन बच्चों ने कोरोना के दौर में अपने मां- बाप को खो दिया है उन्हें ₹3000 प्रति माह की धन राशि उत्तराखंड सरकार की ओर से दी जाएगी ।
इस योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ और सबका विकास पर काम करती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सारी घोषणाओं पर शत-प्रतिशत काम किया है। उन्होंने कहा कि अनाथ बच्चों के मामा के रूप में करूँगा। इसके साथ ही वात्सल्य योजना से अनाथ बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम हमारी सरकार करेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत पहले चरण में लाभार्थी बच्चों को प्रत्येक माह 3 हजार रुपए दिए जाएंगे।