देहरादून – उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है । वहीं मौसम विभाग की ओर से दी गई ताजा जानकारी एक चिंता का विषय बन गई है । आपको बता दें मौसम विभाग ने अगले 4 दिन का मौसम अपडेट जारी करते हुए 1 अगस्त से लेकर 4 अगस्त तक प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है । मौसम विभाग के अनुसार 1 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के नैनीताल, चंपावत, देहरादून जनपद में तेज बारिश की संभावना है तो वहीं 2 , 3 और 4 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों में तेज बौछार के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है ।
मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर संवेदनशील इलाकों में माध्यम से विशाल भूस्खलन और चट्टान गिरने जैसी घटनाएं हो सकती है । साथ ही मौसम विभाग के निदेशक ने कहा कि मैदानी इलाकों के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है।बीते कुछ दिनों से प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते लगातार भूस्खलन की तस्वीरें सामने आ रही है जिसके चलते लोगों से यह अपील की जा रही है कि वह घर में रहकर सावधानी बरतें ।