उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालनौकरी अपडेटस
युवाओं का प्रदेश सरकार से सवाल, आखिर कब होंगी नर्सिंग अधिकारी पद पर भर्तियां
हल्द्वानी – खबर हल्द्वानी से आ रही है जहां नर्सिंग अधिकारी बनने का सपना देख रहे युवा काफी परेशान नजर आ रहे हैं । जानकारी के अनुसार इन युवाओं की परीक्षा तीन बार टल चुकी है जिसके चलते नर्सेज फाउंडेशन के बैनर पर युवाओं ने शुक्रवार को बुद्ध पार्क में धरना दिया और सरकार से एक अहम सवाल कर पूछा कि आखिर नर्सिंग अधिकारी पद पर कब भर्ती की जाएंगी।
बुध पार्क में धरना दे रहे युवाओं का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ने 8 महीने पहले नर्सिंग अधिकारियों के 2621 पदों पर भर्ती निकाली थी। तमाम खामियों व विसंगतियों के चलते अब तक तीन बार परीक्षा स्थगित हो चुकी है। इस दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष बबलू, बैजयंती, भगवती प्रसाद, अनीता भौंर्याल, विनोद कुमार, बहादुर सिंह, जानकी बिष्ट, रश्मि बिष्ट आदि शामिल रहे।