रुद्रपुर – प्रदेश में बढ़ते नशे की रोकथाम के लिए लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है । खबर रुद्रपुर से है जहां हाल ही में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खेड़ा स्थित मकान में छापा मारकर नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं । आपको बता दें कि इन नशीले इंजेक्शन की कीमत हजारों में बताई जा रही है वहीं पुलिस को इन इंजेक्शन के साथ नशी कुछ नशीली गोलियां भी मौके पर बरामद हुई है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ।पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी नशीले पदार्थों की वजह से जेल जा चुका है ।
दरअसल बीते गुरुवार को सूचना प्राप्त होने पर सीओ अमित कुमार, एसडीएम विशाल मिश्रा, कोतवाल बिजेंद्र शाह, रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी ने खेड़ा स्थित एक मकान में छापामार कार्रवाई की थी। मुख्य गेट की चाबी न होने पर पुलिस को तीन घंटे इंतजार करना पड़ा। देर रात मकान में किराए में ही रहने वाला युवक चाबी लेकर पहुंचा तो पुलिस ने सर्च अभियान चलाया था। इस दौरान पुलिस को कुछ बैग मिले, जिसे कब्जे में ले लिया था।इधर, देर रात बैग में मिले सामान की जांच की गई तो उसमें 50 डाइजापाम, 50 ब्रोफिन के इंजेक्शन के साथ ही 50 सीसी एविल की बरामद हुई। इसके अलावा 390 नशीली गोलियां भी मिली। जिस पर पुलिस ने मकान स्वामी किशन गंगवार पुत्र सत्य प्रकाश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।