देश
आयकर विभाग का रांची और कोलकाता में तलाशी अभियान
आयकर विभाग ने 28 जुलाई 2021 को झारखंड की राजधानी रांची और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में तलाशी अभियान चलाया था। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि झारखंड में निर्माण कार्य और रियल एस्टेट से जुड़े एक नामी समूह के परिसरों पर तलाशी ली गई। मंत्रालय ने बताया कि तलाशी रांची और कोलकाता में हुई और इस दौरान 20 से अधिक परिसर कार्रवाई के दायरे में आए।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार वित्त मंत्रालय ने बताया कि बिना हिसाब के 50 लाख रुपये नकद जब्त किए गए और तीन लॉकर पाए गए। प्राथमिक सबूतों के आधार पर इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि 50 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी हो सकती है। मंत्रालय ने आगे कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है और आने वाले समय में कर चोरी के आंकड़े अभी के मुकाबले काफी बढ़ सकते हैं।