देहरादून – उत्तराखंड राज्य में साइबर अपराधों के मामले लगातार बढ़ रहे है । अपराधी मोटा पैसा कमाने के लिए नए-नए तरीके अपनाकर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं ।इसी परिपेक्ष्य में साइबर ठगों द्वारा आम जनता से “फेसबुक पर विदेशी महिला बन विदेश में व्यापार कर भारी लाभ कमाने का लालच देकर ठगी” करने के प्रकरण विभिन्न राज्यो की खबरो में प्रकाशित हो रहे थे ।
हाल ही में देहरादून निवासी राकेश चन्द्र बहुगुणा के साथ इस प्रकार की घटना घटित हुयी थी जिसमें फेसबुक पर उनकी दोस्ती एक विदेशी महिला से हुयी, जिसके द्वारा स्वयं एक विदेशी कम्पनी में कार्यरत होना बताते हुये, उक्त कम्पनी को मुम्बई स्थित व्यापारी से “MONGOGO WILD NUTS SEED” खरीद कर उन्हे अधिक कीमत पर उनकी कम्पनी को बेच कर भारी मुनाफा कमाने की बात कही गयी । इसके उपरान्त उक्त महिला द्वारा मुम्बई स्थित व्यापारी एवं स्वयं की कम्पनी से शिकायतकर्ता का ई-मेल एवं फोन से सम्पर्क कराया गया । शिकायकर्ता द्वारा उनकी बातो में आकर मुम्बई स्थित व्यापारी से सम्पर्क कर MONGOGO WILD NUTS SEED खऱीदने हेतु विभिन्न किस्तो में कुल 22,39,000/- उनके बताये गये खातो में जमा कराकर धोखाधड़ी की गयी। वादी द्वारा की गई । शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच व आरोपियों का पता लगाने के लिए पंकज पोखरियाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी ।अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये घटना में प्रयुक्त मोबाईल, ई-वालेट तथा बैंक खातों के बारे में जानकारी की गयी व एक पुलिस टीम तत्काल दिल्ली, महाराष्ट्र राज्य रवाना की गयी ।
वहीं पुलिस टीम द्वारा मुम्बई महाराष्ट से गिरोह के सरगना नाईजीरियन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया,अभियुक्तगणों से पूछताछ पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि उनके सहयोगी जो फेसबुक पर विदेशी महिला बनकर विभिन्न लोगों को दोस्ती कर उन्हे विदेश से व्यापार कर भारी मुनाफा कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी करते है। अभियुक्त से पूछताछ में कई अहम सुराग प्रकाश में आये हैं। जिसमें निकट भविष्य में अन्य गिरोहों का भी भण्डाफोड़ हो सकता है। अभियुक्त द्वारा भारत वर्ष में कई अन्य लोगों भी धोखाधड़ी का शिकार किया गया है।
अपराध का तरीका
अभियुक्तगण फेसबुक पर विदेशी बनकर दोस्ती का प्रस्ताव भेजते है व उन्हे अपनी बातो के झांसे में लेकर भारत से MONGOGO WILD NUTS SEED एवं अन्य सामान खरीद कर उन्हे अधिक कीमत में विदेशी कम्पनियों को बेचकर भारी मुनाफा कमाने का लालच देकर जाल में फंसाते है, तथा उक्त MONGOGO WILD NUTS SEED /अन्य सामान खरीदने हेतु विभिन्न बैंक खातो में धनराशि प्राप्त कर धोखाधड़ी करते है । जिस कार्य हेतु फर्जी आई0डी0 पर सिम प्राप्त कर उक्त सिमो पर मर्चेन्ट/ई-वॉलेट खोलकर उनसे बैक खातो को लिंक करवाकर लोगो से फ्रॉड करते है ।