उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादूनबड़ी ख़बर

पटेल नगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, लंबे समय से चल रहे ‘देह व्यापार’ का हुआ खुलासा

देहरादून – खबर देहरादून से आ रही है जहां कोतवाली पटेलनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है आपको बता दें देहरादून में बड़े स्तर पर चल रहे अवैध देह व्यापार का पटेल नगर पुलिस ने खुलासा किया है । वहीं इस अपराध में संलिप्त 13 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया है।

क्या हैं पूरा मामला —–

दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत को लगातार देहरादून में बढ़ रहे देह व्यापार जैसे अपराधों की खबरें मिल रही थी जिसके चलते योगेंद्र सिंह रावत ने प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए थे ।निर्देशानुसार पटेल नगर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार द्वारा जांच की गई तो यह पता चला कि पटेल नगर में विभिन्न स्थानों में कुछ व्यक्ति द्वारा अवैध व्यापार का धंधा किया जा रहा है ।

जिसकी बुकिंग ऑनलाइन स्कॉट वेवसाईड के माध्यम से की जाती है और इन लोगों द्वारा देहराखाश मे मितान्स अपार्टमेन्ट देवऋषि एन्क्लेव लेन नं0-07 मे अपना हैड ऑफिस बनाकर कॉल गर्ल्स (लड़कियों) को पर्यटक स्थल देहरादून , मसूरी , ऋषिकेश आदि स्थानो पर मोटी रकम लेकर भेजा जा रहा है।

इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा फौरन कार्यवाही करते हुए एक टीम गठित कर उक्त मितान्स अपार्टमेन्ट देवऋषि एन्क्लेव लेन नं0-07  पर दबिश दी गई ।  जहां मौके पर कुछ महिला और पुरुष आपत्तिजनक अवस्था मे पाये गये । वहीं पुलिस द्वारा सभी 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्तियों ने खुलासा किया कि हमारा लीडर  अजय कुशवाह उर्फ वरुण उर्फ साहिल है । जिसके माध्यम से हम इस अपार्टमेन्ट मे रुककर बुकिंग मिलने पर अलग-अलग स्थलो पर ग्राहक के पास जाते है हम और हमारा लीडर अजय कुशवाह वेवसाईड व वट्सअप्प के द्वारा अपनी सुन्दर व आकर्षित फोटो को भेजते है और जिसके एवज मे हम ग्राहक से दस हजार रुपये प्रति रात्रि लेते है और आजकल काम कम होने के कारण हम लोगों ने इस अपार्टमेन्ट मे भी सैक्स रैकेट चला रखा है । गौर करने वाली बात यह है कि  पकड़े गये व्यक्तियों से उनके द्वारा ग्राहकों को बुलाने के लिए प्रयोग किये जा रहे मोबाइल फोनों, लैपटॉप व एटीएम कार्ड , कार को बरामद किया गया कमरे से उत्तेजक वर्द्वक दवाईयाँ और आपत्ति जनक वस्तुएँ बरामद हुई ।

अभियुक्तगणो से बरामदगी का विवरणः—

1-            महंगे मोबाइल फोन – 17 अदद

2-            लैपटॉप – 01 गैंग लीडर से बरामद

3-            एटीएम कार्ड-13 गैंग लीडर से बरामद

4-            स्वीफ्ट डिजायर कार संख्या- DL1CAB-8620D

5-            रुपये 16,000/-

6-            गैंग लीडर से – तीन ड्राईविंग लाईसेन्स बरामद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0