देहरादून – प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं । वहीं हाल ही में उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने प्रधानमंत्री लोन योजना के नाम पर आधार कार्ड के माध्यम से सस्ते ब्याज दर पर लोन दिलाने के नाम लाखो की धोखाधडी करने वाले गिरोह का एक और सदस्य को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है ।
दरअसल प्रदेश पुलिस को काफी समय से “ऑनलाईन लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी” करने की काफी शिकायते प्राप्त हो रही थी । हाल ही में देहरादून निवासी दीवान सिंह नेगी के साथ इसी प्रकार की घटना घटित हुयी थी जिसमें शिकायतकर्ता को अज्ञात कॉलर द्वारा कॉल कर प्रधानमंत्री लोन योजना से आधार कार्ड पर 01 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन दिलाने की बात कही गयी जिस पर विश्वास करते हुये शिकायतकर्ता द्वारा लोन लेने की बात कही गयी । अज्ञात कॉलर द्वारा शिकायतकर्ता से उनके पहचान सम्बन्धी दस्तावेज मांगे गये जिसके उपरान्त शिकायतकर्ता को लोन स्वीकृत होने के दस्तावेज प्रेषित करते हुये फाईल चार्ज/इंस्योरेंस चार्ज एवं अन्य शुल्क के नाम पर विभिन्न तिथियो में बैक खाते में लगभग 1,22,000 लाख रुपये जमा कराकर धोखाधड़ी की गयी ।
शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने मामले की जांच शुरु कर दी । जांच में पता चला कि धोखाधड़ी के दौरान अभियुक्तों द्वारा जिन नम्बरों से सम्पर्क किया गया वे नम्बर दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य के होने पाये गये । जबकि बैंक खातों की जानकारी की गयी तो पता चला कि साइबर अपराधियो द्वारा दिल्ली, नोएडा,सीतापुर उत्तर प्रदेश के बैंक खातों का प्रयोग करते हुये धोखाधड़ी से 1,22,000/- लाख की धनराशि स्थानान्तरित की गयी है।विवेचना के दौरान प्रकाश में लाभार्थी खाताधारक की सम्बन्धित बैक शाखाओं से जानकारी प्राप्त कर विवेचक/निरीक्षक विकास भारद्वाज द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त को गैर प्रान्त उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से 01 अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था ।
ऐसे देते थे अपराध को अंजाम देते
अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह और उनके सहयोगी दैनिक समाचार पत्रो, फेसबुक आदि सोशल साईट्स एंव मोबाइल नम्बर के माध्यम से भारतवर्ष के विभिन्न राज्यो की जनता से सम्पर्क कर लुभावनी/सस्ती दरो पर प्रधान मंत्री लोन योजना के अन्तर्गत आधार कार्ड पर सस्ते ब्याज दरो पर लोन दिलाने के लिये फाईल चार्ज/इंस्योरेंस चार्ज एवं अन्य शुल्क के नाम पर विभिन्न बैंक खातो मे धनराशि डलवाकर ठगी करते है। जिसके लिये वह और उनके साथी जो दिल्ली, नोएडा ,सीतापुर उत्तर प्रदेश के है फर्जी नाम पतो पर बैक खाते का प्रयोग करते है। इसके साथ ही वह आम जनता को विश्वास दिलाने हेतु फर्जी Loan Approval Letter, Certificate, ID आदि भेजते हुये अपराध को अंजाम देते है ।