देहरादून – उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । आपको बता दें कि प्रदेश में लागू कोविड-19 कर्फ्यू को वर्तमान रियायत के साथ 1 हफ्ते के लिए और आगे बढ़ाया जा सकता है । इसके साथ ही अब रात्रि में आवाजाही को लेकर और सख्ति बरती जाएगी।
वहीं सरकारी कार्यालय को 100 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोलने पर विचार विमर्श हो सकता है जानकारी के अनुसार प्रदेश में वर्तमान में लागू कर्फ्यू की मियाद आगामी 27 जुलाई को सुबह 6:00 बजे खत्म होने वाली है जिसको लेकर कर्फ्यू को आगे बढ़ाने की तैयारी की जा रही है ।बात अगर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों कि, की जाए तो बता दें कि दूसरे राज्य से आने वालों को राहत मिलती नजर आ रही है । जी हां 15 दिन पहले कोविड-19 की दोनों डोज लेने वाले को राज्य में प्रवेश में छूट मिल सकती है । सूत्रों के मुताबिक रविवार और सोमवार को होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में इस बारे में निर्णय लिया जा सकता है ।