दिल्ली के एम्स में बर्ड फ्लू से बच्चे की मौत
देश की राजधानी दिल्ली के एम्स में बर्ड फ्लू से गुड़गांव के बच्चे की मौत के मामले में केंद्रीय पशुपालन व डेयरी विभाग ने जांच कमेटी का गठन किया है। विभाग ने महामारी विज्ञान के आधार पर इस मामले की जांच के लिए संयुक्त आयुक्त डॉ. एच. आर. खन्ना की निगरानी में डॉ. विजय तेवतिया और एनसीडीसी के डॉ. रोवंती एन बागे को जांच करने के निर्देश दिए हैं। इस टीम में भोपाल स्थित आईसीएआर के प्रतिनिधि भी मौजूद होंगे।
उधर दिल्ली एम्स ने बच्चे का मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया है। एम्स के बालरोग विभाग की डॉ. रचना सेठ का कहना है कि एक्यूट ल्यूकेमिया के चलते बच्चे की मौत हुई है। बच्चा कीमोथैरेपी पर चल रहा था। उसकी हालत खराब होने पर एम्स लाया गया था जहां उसे आईसीयू और फिर वेंटिलेटर पर रखा गया। इसी दौरान बच्चे में उच्च बुखार के चलते सैंपल की जांच पुणे स्थित लैब भेजी गई जहां इंन्फ्लूएंजा ए और बी की पुष्टि हुई।