देहरादून- उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सरकार के खिलाफ जल्द ही पुलिसकर्मियों के परिवार वाले प्रदर्शन करने जा रहे हैं । आपको बता दें कि यह प्रदर्शन 25 जुलाई को देहरादून परेड ग्राउंड में किया जाएगा । वह इस प्रदर्शन की मुख्य वजह है (Grade Pay) । जी हां ग्रेड पे के मुद्दे पर उत्तराखंड पुलिस कर्मियों के परिवार वालों ने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है । वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार का इस मामले में कहना है कि मैंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और समिति के अध्यक्ष से इस मामले को सुलझाने की बात की है सरकार ने सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया है।
जैसा कि उत्तराखंड पुलिस में तैनात सीनियर जवानों का ग्रेड पे घटाने का निर्णय उत्तराखंड सरकार ने लिया है । वहीं उत्तराखंड सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय पुलिसकर्मियों और उनके परिवार वालों को रास नहीं आ रहा है । जिसके चलते 20 सालों से कार्य जवानों के परिजनों ने आंदोलन व प्रदर्शन का फैसला लिया है । आपको बता दें पुलिसकर्मियों के परिवार द्वारा होने वाले प्रदर्शन का सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया गया है
बता दें कि उत्तराखंड पुलिस विभाग में 20 साल या उससे अधिक समय से कार्यरत वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को दरोगा पद पर प्रमोशन न मिलने के बावजूद उन्हें 4600 ग्रेड पे के हिसाब से वेतन भुगतान का प्रावधान है। कुछ समय पहले राज्य सरकार की ओर से इन पुलिस जवानों को दरोगा ग्रेड पे से हटाकर ASI पद की कैटेगरी में रखा गया । अब 4600 की जगह 2800 ग्रेड पे के अनुसार वेतन भुगतान की कवायद की जा रही है. हालांकि, अभी इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है ।