उत्तरकाशी – पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है । उत्तरकाशी के सिरोर गांव में आई देवीय आपदा में कई रास्ते टूट गए थे जगह जगह मलबे के कारण नुकसान बहुत ज्यादा हो गया था ऐसे में आम आदमी पार्टी की युवा टीम ने मोर्चा संभाला और जगह जगह गांव जाने वाले रास्तों को जाने लायक तैयार किया। इसके बाद वहां ग्रामसभा ने कर्नल कोठियाल के तत्काल मदद करने पर उनका धन्यवाद दिया । कर्नल कोठियाल भी उत्तरकाशी में सड़क बंद होने की वजह से अभी रास्ते में फंसे हैं ।