दिल्ली में कोरोना के आंकड़े काबू में, एक सप्ताह में सामने आएं इतने मामले
देश की राजधानी दिल्ली में हर सप्ताह कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आती जा रही है। साथ ही संक्रमण दर भी लगातार कम हो रही है। पिछले एक सप्ताह में केवल 460 मामले सामने आए हैं। संक्रमण दर भी 0.10 फीसदी से कम बनी हुई है। पहली लहर के बाद यह आंकड़े सबसे कम हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कम हो रहे मामले अच्छा संकेत हैं, हालांकि वायरस में लगातार बदलाव भी हो रहा है। कई राज्यों में केस बढ़ रहे हैं। तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है।
दिल्ली में मार्च के आखिरी सप्ताह से संक्रमित तेजी से बढ़ने लगे थे। दूसरे सप्ताह आते-आते रोजाना औसतन 16 हजार मरीज मिल रहे थे और इसके मुकाबले केवल 11 हजार लोग स्वस्थ हो रहे थे। तीसरे सप्ताह में रोजाना आ रहे मरीजों का आंकड़ा 26 हजार के पार पहुंच गया। 20 अप्रैल को एक ही दिन में 28,375 लोग संक्रमित मिले थे। मई तक हालातों में खास बदलाव नहीं आया था, लेकिन जून से दूसरी लहर धीमी पड़ने लगी और अब मामले लगातार घट रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में कोरोना के सिर्फ 460 मरीज सामने आए हैं। इससे पहले तीन से नौ जुलाई के बीच 598 मामले और 27 मौते हुई थी। वही, 27 जून से दो जुलाई के बीच 854 लोग संक्रमित मिले थे और 74 ने जान गंवाई थी। लिहाजा, लगातार नए मामले कम होते जा रहे हैं।