दुष्कर्म के आरोपी की भरी पंचायत में पिटाई, आरोपी की मौत
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के एक गांव में भयोहू से दुष्कर्म के मामले में पंचायत के दौरान हुई पिटाई में घायल युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बभनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती (21) की शादी डेढ़ माह पहले जिले की सीमा से सटे छत्तीसगढ़ प्रांत के सोनावल थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। विवाहिता अपने ससुराल में रह रही थी। उसका आरोप है कि 13 जुलाई को जेठ ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसकी जानकारी होने पर मायके के लोग भड़क गए।
इस मामले में 15 जुलाई को विवाहिता के मायके में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में मायके वालों ने आरोपी जेठ और उसके घरवालों की जमकर पिटाई की। बाद में किसी तरह बचाकर परिजन उसे अपने घर छत्तीसगढ़ ले गए। गंभीर रूप से घायल जेठ की शुक्रवार की रात मौत हो गई।