देहरादून – राजधानी देहरादून में बदला मौसम का मिजाज, जी हां देहरादून में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरु हो गई है । राजधानी के मौसम में बदलाव आने से तापमान में गिरावट देखने को मिली है । वहीं तापमान गिरने से लोगो को उमसभरी गर्मी से राहत मिलती नजर आ रही है ।
बता दें, कि आज सुबह मौसम विभाग की ओर दी गयी जानकारी के तहत आज देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था । मौसम विभाग ने कहीं-कहीं भारी बारिश की जारी की चेतावनी भी दी थी । इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगामी 11 जुलाई तक राज्य के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है ।