मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली बार मंत्रिपरिषद का विस्तार किया गया है. मंत्रिपरिषद विस्तार में कुल 43 मंत्री शामिल किए गए हैं जिनमें 15 मंत्री कैबिनेट स्तर के और 28 राज्य मंत्री बनाए गए हैं.प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल करते हुए बुधवार को सर्बानंद सोनोवाल, नारायण राणे और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 15 कैबिनेट स्तर के मंत्रियों को शपथ दिलाई. ये शपथग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में संपन्न हुआ.कैबिनेट मंत्रियों में 13 ने हिंदी में जबकि दो मंत्रियों ने अंग्रेज़ी में शपथ ली. राज्यसभा सांसद और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर सबसे पहले शपथ ली. राणे के बाद असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शपथ ली.सोनोवाल पहले भी मोदी सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रह चुके हैं. कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई. वे राज्यसभा से सांसद हैं. सिंधिया यूपीए सरकार में भी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रह चुके हैं
टीकमगढ़ से लोकसभा सांसद वीरेंद्र कुमार, ओडिशा से राज्य सभा सांसद अश्विनी वैष्णव, बिहार से जेडीयू के नेता आरसीपी सिंह, हाजीपुर से सांसद पशुपति कुमार पारस को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई.
मोदी सरकार में नए कैबिनेट मंत्री
1-नारायण राणे
2-सर्वानंद सोनोवाल
3-डॉ विरेंद्र कुमार
4-ज्योतिरादित्य सिंधिया
5-राम चंद्र प्रताप सिंह –आरसीपी सिंह
6-अश्विनी वैष्णव
7-पशुपति कुमार पारस
8-किरेन रिजिजू
9-राज कुमार सिंह
10-हरदीप सिंह पुरी
11-मनसुख मांडविया
12-भूपेंद्र यादव
13-पुरुषोत्तम रुपाला
14-जी किशन रेड्डी
15-अनुराग सिंह ठाकुर
मोदी सरकार में नए राज्य मंत्री
16-पंकज चौधरी
17-अनुप्रिया सिंह पटेल
18-डॉ एसपी सिंह बघैल
19-राजीव चंद्रशेखर
20-शोभा करांदलाजे
21-भानू प्रताप सिंह वर्मा
22-दर्शना विक्रम जर्दोश
23-मीनाक्षी लेखी
24-अन्नपूर्णा देवी
25-ए. नारायणस्वामी
26-कौशल किशोर
27-अजय भट्ट
28-बी एल वर्मा
29-अजय कुमार
30-देवुसिंह चौहान
31-भगवंत खुबा
32-कपिल मोरेश्वर पाटिल
33-प्रतिमा भौमिक
34-डॉ सुभाष सरकार
35-भागवत किशन राव कराड
36-डॉ राजकुमार रंजन सिंह
37-भारती प्रवीण पवार
38-विशेश्वर टुडु
39-शांतनु ठाकुर
40-डॉ मुंजापारा महेंद्र भाई
41-जॉन बार्ला
42-डॉ एल मुरुगन
43-निशिथ प्रमाणिक