उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

कांग्रेस का सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन, फूंका पुतला

रिपोर्ट -ज्योति यादव

डोईवाला – एक बार फिर प्रदेश में मुख्यमंत्री के परिवर्तन के बाद कांग्रेस भी सरकार के विरुद्ध हो गई है जिसके फलस्वरूप कॉन्ग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव सिंह के नेतृत्व में आज प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा,  कुंभ कोविड टेस्टिंग घोटाला वे किसानों की बदहाली जैसे मुद्दों के साथ आज कांग्रेस के अभी पदाधिकारियों व सभी कार्यकर्ताओं द्वारा जॉली ग्रांट चौक पर सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका  गया कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव सिंह वह पूर्व मंत्री  हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत की सरकार केवल के मुख्यमंत्री बदलने तक ही सीमित रह गई है जबकि आज प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं के साथ विधायक द्वारा किया जा रहा है शोषण, किसानों के साथ बदहाली किसी से छुपी नहीं है लेकिन भाजपा सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है वह सिर्फ उड़ा रही है जिसका कि कांग्रेस खुलकर विरोध करती है ऐसी निकम्मी सरकार को जनता 2022 में सबक सिखाएगी, भाजपा सरकार पूर्ण रूप से सरकार चलाने में नाकाम साबित हुई आम जनता का कोई कार्य नहीं हो रहा है आम जनता की महंगाई से कमर टूटी जा रही है और वही सरकार केवल अपने मुख्यमंत्री बदलने में लगी है, विरोध प्रदर्शन एवं पुतला फूंकने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सागर मनवाल, अमित मनवाल, सभासद बलविंदर सिंह, राजगीर खत्री, करतार नेगी, आरती वर्मा, जसवंत सिंह, नवीन मिश्रा, माधो सिंह बोरा, दीपक प्रजापति सभासद अब्दुल कादिर, सरजीत सिंह, अमरजीत सिंह, उस्मान करतार नेगी आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0