देहरादून – प्रदेश में हर साल होने वाली चारधाम यात्रा कोरोना महामारी के मद्देनजर बीच में ही अटकी हुई है । वहीं पर्यटक लगातार यह सवाल कर रहे है कि आखिर चार धाम यात्रा कब से खोली जाएगी । इसी क्रम में आज उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चार धाम यात्रा मामले की सुनवाई करते हुए 28 जुलाई तक चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी है । आपको बता दे पहले यह रोक 7 जुलाई यानी आज तक ही थी वहीं उच्च न्यायालय ने इसे बढ़ाते हुए अब 28 जुलाई तक कर दिया है । इसके साथ ही उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को कुछ अन्य निर्देश बी दिए है जो कुछ इस प्रकार है —–
उच्च न्यायालय ने सरकार से चार धाम की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए चार धाम बोर्ड से बैठके में निर्णय लेने को कहा है ।
न्यायालय ने राज्य सरकार से वीकेंड में पर्यटक स्थलों को खोलने के फैसले पर पुनःविचार करने के लिए कहा है ।
सुनवाई के दौरान न्यायालय ने सरकारों को कहा कि पर्यटक स्थलों में कोविड-19 नियमों का पालन नही किया जा रहा है ।
न्यायालय ने मीडिया में खबरों का संज्ञान लेते हुए कहा कि पर्यटक बिना पंजीकरण, बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट, बिना मास्क, बिना सैनिटाइजर के पर्यटक स्थल पहुँच रहे है जिससे डेल्टा वैरिएंट के बढ़ने का खतरा पहाडों में बढ़ गया है।
न्यायालय ने इस विषय में सरकार को 28 जुलाई तक जवाब पेश करने को कहा है ।