देहरादून – उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जी हां हाल ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के इस्तीफे की खबर सामने आई है, जिससे राजनैतिक महकमे में हलचल पैदा हो गई है । खबरों की मानें तो स्वास्थ्य कारणों की वजह से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दिया है।
वही रमेश पोखरियाल निशंक का यूं अचानक केंद्रीय शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफा देने की कोई और वजह फिलहाल सामने नहीं आई है । गौर करने वाली बात यह है कि सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के इस्तीफा देने के साथ ही थारवचंद गहलोत, संतोष गंगवार श्रम मंत्री ने भी इस्तीफा दिया है।