देहरादून – उत्तराखंड के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी को सूबे की कमान संभाले हुए अभी कुछ ही दिन हुए है लेकिन मात्र 3 दिन में ही धामी की सोशल मीडिया में लोकप्रियता अचानक से बढ़ गई है। धामी के सीएम बनते ही सोशल मीडिया पर धमक बढ़ गई है। उनके चाहने वाले लगातार फेसबुक,ट्विटर पर बढ़ते ही जा रहे है। ट्रिवटर पर पिछले 3 दिन में जहां करीब पांच गुना में फॉलोअर्स 43200 हो गए है तो वहीं फेसबूक में 32 हजार लोगों ने उन्हें 3 दिन में फॉलो किया है। बता दें कि सीएम बनने से पहले धामी के ट्रिवटर पर फॉलोअर 9 हजार के करीब थे जबकि फेसबुक में करीब 3 लाख 50 हजार फॉलोअर थे।
Related Articles
उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, 27 प्रमुख नेताओं और प्रतिनिधियों के गनर को हटाया गया , वजह जानने के लिए पढ़े पूरी खबर
June 1, 2021
Chief Minister Dhami Among The Public : जनता के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, चिन्यालीसौड़ दौरा कर किया जनसंपर्क
January 29, 2022