रिपोर्ट ज्योति यादव
डोईवाला – आज राजीव गांधी पँचायत राज संगठन द्वार हर्रावाला कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनावों के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में कोरोना महामारी के समय दिन रात काम कर रहे युवाओं को सम्मानित किया गया । उसके साथ ही नव-नियुक्त युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव नीरज भंडारी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया व नथुवावाला निवासी सचिन उनियाल को राजीव गांधी पंचायत राज संगठन नथनपुर ब्लॉक अध्यक्ष,अपील यादव,कांता कपरुवाण जिला महासचिव,कैलाश थपलियाल ब्लॉक सचिव,राकेश भंडारी ब्लॉक महासचिव,अनुपम नौटियाल ब्लॉक उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि मुझे पूरी उमीद है कि यह ऊर्जावान युवा संगठन के प्रति ग्राम पंचायत व नगर निकाय स्तर पर ईमानदारी से काम करेंगे । उत्त्तराखण्ड में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है जिसके लिए बड़े स्तर पर काम करने की जरूरत है । संगठन द्वारा कोरोना से बचाव व वैक्सीनेशन के लिए पूरे प्रदेश में घर-घर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसके साथ ही हर विधानसभा स्तर पर भाजपा की गलत नीतियों को उजागर करने का काम किया जाएगा ।
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कपरुवाण ने कहा कि डोईवाला विधानसभा के विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री ने जनता को धोखा दिया है । डोईवाला में कोई विकास कार्य नही हुए हैं । आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता द्वारा भाजपा को करारा जवाब दिया जायेगा । भाजपा ने प्रदेश स्तर पर सिर्फ नेतृत्व बदलने का काम किया है जिससे प्रदेश का मज़ाक बन गया है ।