देश

भीड़ ने किया पुलिस टीम पर हमला, तीन जवान घायल

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर कथित भीड़ ने हमला कर दिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना भिवंडी शहर के कसाईवाड़ा इलाके में शुक्रवार को उस वक्त हुई जब गुजरात पुलिस और महाराष्ट्र अपराध शाखा की संयुक्त टीम जमील कुरैशी (38) की तलाश में पहुंची थी। कुरैशी के खिलाफ गुजरात के वलसाड में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।

अपराधी की मौत के बाद पुलिस टीम पर हमला

भिवंडी क्षेत्र के उपायुक्त योगेश चव्हाण ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए, कुरैशी चौथे तल पर बने अपने मकान की खिड़की से कूद गया और उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग बाहर आ गए और आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसकी जान ली। अधिकारी ने बताया कि गुस्साई भीड़ ने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। कुछ वीडियो में कई पुरुष और महिलाएं पुलिसकर्मियों को पीटते हुए और उनपर पथराव करते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

घायल जवानों का अस्पताल में इलाज जारी

पुलिस अधिकारी योगेश चव्हाण ने बताया कि भिवंडी पुलिस टीम के एक उपनिरीक्षक और दो कॉन्स्टेबल इस घटना में घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। निजामपुरा पुलिस ने दोषियों की पहचान कर ली है और लोक सेवक को अपनी ड्यूटी करने से रोकने के लिए दंगे, हमले या आपराधिक बल का प्रयोग करने और गलत तरीके से रोकने समेत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया, “यह संवेदनशील इलाका है, इसलिए पुलिस कानून-व्यवस्था को बरकरार रखते हुए उचित कार्रवाई करेगी। इलाके में स्थिति नियंत्रण में है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0