देहरादून – उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने हास ही में उत्तराखंड भाजपा पर कड़ा प्रहार किया है। दसोनी ने कहा कि भाजपा अपने पुराने कुकर्मों से भी सबक नहीं ले रही है। दसौनी ने कहा यदि भाजपा ने अपने पूर्व के दोनों नेताओं पर सख्त कार्यवाही की होती तो आज जिस तरह की दुखद खबर न मिलती।दसौनी ने कहा कि ये अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा के ज्वालापुर से विधायक सुरेश राठौर ने अपने ही दल की महिला कार्यकर्ता के साथ ना सिर्फ अभद्रता की बल्कि मर्यादा की सभी सीमाएं लाँघ दी हैं।दसोनी ने कहा इससे पहले भी जिस तरह से उत्तराखंड भाजपा के संगठन महामंत्री संजय कुमार पर अपने ही दल की महिला कार्यकर्ताओं के यौन उत्पीड़न की पुष्टि होने के बावजूद प्रदेश नेतृत्व ने बिना कोई दण्डनात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें चुपचाप पिछले दरवाजे से उत्तराखंड से बाहर भेज दिया वह अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण है।
दसोनी ने कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा के द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर वही की स्थानीय महिला ने अपनी पुत्री के पिता होने का आरोप लगाया और साथ ही साथ 3 साल तक विधायक के द्वारा यौन उत्पीड़न किए जाने की बात भी कही। उसके बावजूद स्वयं को सबसे बड़ा संगठन कहने वाली भाजपा ने अपने उस विधायक पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की यहां तक कि उस विधायक का निष्कासन तक नहीं किया गया ना ही संगठन से और ना ही विधानसभा के सदस्य के रूप में और अब यह नया प्रकरण सामने आया है जिसमें ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौर पर भाजपा की ही महिला नेत्री ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। दसोनी ने प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन से तत्काल प्रभाव से सुरेश राठोर के ऊपर गंभीर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है ।