राजधानी दिल्ली में इस्राइल दूतावास के पास मिली लावारिस कार, फिर हुआ ये
इस्राइल दूतावास के पास 29 जनवरी को हुए कम तीव्रता वाले बम धमाके करने वाले दहशतगर्दों के अभी सुराग हाथ ही भी नहीं लगे है कि मंगलवार दूतावास के पास एक लावारिस कार मिलने से सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए।
नई दिल्ली जिले के सीनियर पुलिस अधिकारी समेत बम विरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंच गई। हालांकि कार से कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है। नई दिल्ली जिले की तुगलक रोड थाना पुलिस ने कार को बरामद कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार देर रात तक कार मालिक का पता नहीं लगा था।
नई दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस्राइल दूतावास के पास विद्युत भवन की तरफ एक सिलवर रंग की वैगन आर कार दो दिन से लावारिस हालत में खड़ी हुई थी। इस्राइल दूतावास के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह करीब दस बजे इसकी जानकारी वहां मौजूद पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों को दी। पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना 100 नंबर पर कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही नई दिल्ली जिले समेत कई यूनिट के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बम निरोधक दस्ते ने कई घंटे तक कार की तलाश ली। एक अधिकारी ने बताया कि कार से कोई विस्फोटक आदि संदिग्ध सामान नहीं मिला है।