बीते 24 घंटो में कोरोना के 45,951 नए मामले, 817 मरीजों की मौत
देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी की है। देश में एक दिन में कोविड-19 के 45,951 नए मामले सामने आए और इसी दौरान 817 मरीजों ने कोरोना वायरस के आगे दम तोड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई।
81 दिन में सबसे कम मृतकों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 3,03,62,848 पर पहुंच गई जबकि एक दिन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या लगातार तीसरे दिन 1,000 से कम रही। बीते 24 घंटे में 817 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,98,454 हो गई है। एक दिन में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की यह संख्या 81 दिनों में सबसे कम है।
लगातार घट रहे सक्रिय मामले
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 5,37,064 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.77 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उबरने की दर 96.92 प्रतिशत है। मंगलवार तक कोविड-19 के लिए 19,60,757 नमूनों की जांच की गई और इसी के साथ अब तक की गई नमूनों की जांच की संख्या 41,01,00,044 हो गई है जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.34 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय ने बताया कि लगातार 23 दिनों से यह दर पांच प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी कम होकर 2.69 प्रतिशत हो गई है।