देहरादून – उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर से राज्य में कोरोना कर्फ़्यू की अवधि को बढ़ा दिया है । जी हां राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देश अनुसार प्रदेश में 6 जुलाई तक कर्फ़्यू लागु कर दिया गया है । गौर करने वाली बात यह है कि इस बार राज्य सरकार ने लोगों को काफी राहत दी है । जानकारी के अनुसार इस बार कर्फ्यू में 6 दिन बाजार खोलें जाएंगे वही मसूरी और नैनीताल पर्यटक स्थल मंगलवार की बजाए इतवार को खुलेंगे । बात अगर कोचिंग और जिम सेंटर्स कि, की जाए तो 50% कैपेसिटी तक इन्हें भी खोला जाएगा । शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के बच्चे की कोचिंग क्लास अभी फिलहाल बंद रहेंगी ।
गौर करने वाली बात यह है कि उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा फिलहाल काबू में है लेकिन इन सबके बावजूद राज्य सरकार कोई भी रिस्क लेने के मूड में नजर नहीं आ रही है । कोरोना की तीसरी लहर का आना अभी बाकी है वहीं राज्य सरकार इसलिए फूंक फूंक कर कदम रख रही है ।