उत्तराखंडगढ़वालबड़ी ख़बर

हरदा बोले में IAS षणमुगम को बधाई देता हुँ, बस सीएम का आदेश आना बाकी है।

संवाददाता(देहरादून) : एक बार फिर से हरीश रावत ने सरकार पर हमला किया। हरदा ने शासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत औऱ उनके मंत्रियों पर भी सवाल खड़े किए। बता दें कि मंत्री रेखा आर्य और आईएएस षणमुगम का मामला किसी से छुपा नहीं है। एक और जहां रेखा आर्य ने आईएएस की अपरहण की तहरीर एसएसपी को दी तो वहीं आईएएस ने साफ तौर पर रेखा आर्य के साथ काम करने से इंकार किया और विभाग बदलने की अपील की।वहीं रेखा आर्य ने अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। जिसके लिए सीएम ने एक कमेठी का गटन किया औऱ जांच आईएएस मनीषा पंवार को सौंपी। जिस पर मंत्री रेखा आर्य ने सवाल खड़े किए कि क्या गारंटी है कि एक आईएएस दूसरे आईएएस के खिलाफ पारदर्शिता औऱ निष्पक्षता से जांच करेगी। मंत्री रेखा आर्य ने सीएम पर ही सवाल खड़े किए. वहीं अब इस पर सीएम ने भी चुटकी ली है।

हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार और उनके मंत्रियों परवार किया। सीएम ने लिखा कि मेरे प्यारे उत्तराखंड के भाईयों और बहनों, श्री षणमुगम (IAS) को एक बात के लिये जरूर बधाई दी जानी चाहिये कि उन्होंने श्री त्रिवेंद्र_सिंह मंत्रिमंडल के मंत्रियों की एक यूनियन बना दी है, “मंत्री बचाओ-अधिकार पाओ यूनियन”। अब इस यूनियन की सदस्यता के लिये मा. मुख्यमंत्री जी का ही आवेदन आना बाकी रह गया है, बाकी सभी माननीय मंत्री लोग ब्यूरोक्रेसी पीड़ित यूनियन के सदस्य बन चुके हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0