उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

मुख्यमंत्री तीरथ ने शहीद मनदीप नेगी को दी श्रद्धांजलि, साथ ही की ये बड़ी घोषणा

देहरादून – प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज शहीद जवान मनदीप नेगी के गांव सकनोकी सतपुली पहुचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री शहीद के परिजनों से भी मिले, परिजनों से मिलकर मुख्यमंत्री ने उन्हें सांत्वना दी ।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया । इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा की, कि शहीद मनदीप सिंह नेगी के गांव की रोड का डामरीकरण किया जाएगा और इस मार्ग का नाम का शहीद मनदीप नेगी मार्ग रखा जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री के अलावा सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, जिलाधिकारी डॉ. विजय जोगदंडे, एसएसपी सुश्री पी. रेणुका देवी, एवं सेना के अधिकारियों ने शहीद मनदीप सिंह नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

आपको बता दें, कि जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में मातृभूमि के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए 11वीं गढ़वाल राइफल के सतपुली, पौड़ी गढ़वाल के मनदीप सिंह नेगी शहीद हो गए थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0