उत्तर प्रदेशफ़िरोज़ाबाद
दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या – उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद का मामला
फिरोजाबाद जनपद में रविवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की शादी की तैयारियां चल रही थीं। आज लग्नोत्सव का कार्यक्रम था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की।घटना सिरसागंज में घटित हुई। पवन पुत्र दिवाकर सिंह निवासी ग्राम रामकुंआ हाल निवासी अरांव रोड सिरसागंज, रविवार तड़के अपनी आढ़त पर बाइक से जा रहा था। तभी पीछे से बाइक पर आ रहे दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली लगते ही युवक बाइक से गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई।हालांकि आसपास के लोग उसे अस्पताल भी ले गए, लेकिन जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि आज ही पवन का लग्नोत्सव था। घर मे शादी की तैयारियां चल रही थी। वही पवन की मौत की खबर से पूरे घर मे कोहराम मच गया।