एक दिन में लगे 82 लाख लगने पर , पीएम बोले- “वेल डन इंडिया”
दुनिया आज सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। इसी के साथ ही भारत में टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हुई। इसके साथ ही एक दिन में टीकाकरण के मामले में नया रिकॉर्ड भी बना। कोविन पोर्टल पर उपलब्ध रात 10 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देश में सोमवार को देश में टीके की 82 लाख 70 हजार 191 खुराकें लगाई गईं।
वहीं, राज्यों में टीकाकरण की बात करें तो मध्यप्रदेश सबसे ऊपर है। राज्य में शाम सात बजे तक 15 लाख से अधिक को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। दूसरे स्थान पर कर्नाटक है जहां 10 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है। यहां छह लाख 90 हजार से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टीके की खुराक लगाई गई है।
रिकॉर्ड टीकाकरण पर पीएम बोले, वेल डन इंडिया
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज टीकाकरण के रिकॉर्ड तोड़ने वाले आंकड़े उत्साह बढ़ाने वाले हैं। वैक्सीन अभी भी कोरोना के खिलाफ सबसे मजबूत हथियार है। उन लोगों को बधाई जिन्होंने टीका लगवा लिया है। अग्रिम मोर्चे के सभी कर्मचारियों को धन्यवाद जो इतनी बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कर रहे हैं। वेल डन इंडिया।