उन्नाव के सफीपुर में दिख रहा क्षेत्र अधिकारी डॉ बीनू सिंह का खौफ, क्षेत्र हो रहा अपराध मुक्त
उन्नाव जिले में सफीपुर क्षेत्र अधिकारी डॉ बीनू सिंह को सफीपुर की कमान मिलने के बाद से अपराधियों में ख़ौफ़ का माहौल है । कैसे क्षेत्र अधिकारी डॉ बीनू सिंह अपने क्षेत्र को कर रही है अपराध मुक्त , देखिए शादाब अली की इस खास रिपोर्ट में —-
आपक बता दें, कि क्षेत्राधिकारी सफीपुर डॉक्टर बीनू सिंह का ट्रांसफर कुछ दिन पहले ही सफीपुर में हुआ है । वहीं क्षेत्राधिकारी सफीपुर डॉ बीनू सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना माखी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । जहां पर 18 किलो गांजा और 1750 रुपए नगद के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है । जानकारी के अनुसार पकड़े गए 18 किलो गांजे की कीमत तकरीबन 02 लाख बताई जा रही है ।
इस मामले में गिरफ्तार हुए युवक का नाम इंद्रपाल है, जो नशे का कारोबार करता है क्षेत्राधिकारी महोदया जब से क्षेत्र में गई हैं इस प्रकार के धड़ पकड़ का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है जिसमें कई नशे के कारोबारी को अब तक सलाखों के पीछे पहुचा चुकी है । इस मामले पकड़े गए अभियुक्त इंद्रपाल के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर इंद्रपाल को रिमांड पर ले लिया है ।