देहरादून – राजधानी देहरादून में हाउस टैक्स से जुड़ी एक राहत भरी खबर सामने आ रही है । आपको बता दें, कि देहरादून के नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय के आदेश अनुसार नगर निगम ने हाउस टैक्स मामले में चकशाह नगर और राजपुर जोनल ऑफिस में कंप्यूटराइज्ड व्यवस्था लागू कर दी है। जी हां अब चकशाह नगर और राजपुर दफ्तर में गृह कर जमा करने पर अब कंप्यूटराइज्ड रसीद मिलेगी और साथ ही इन दोनों जोनल आफिस में लोगों का हाउस टैक्स रिकॉर्ड भी कंप्यूटर में दर्ज हो जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि इससे लोगों का गृह कर रिकॉर्ड भी आसानी से मिल जाएगा। इस व्यवस्था के होने से राजपुर, धर्मपुर, नेहरू कॉलोनी, आराघर आदि के इलाक़ों के लोगों को सुविधा होगी।