मसूरी – खबर मसूरी से है जहां पर विधायक प्रदीप बत्रा का चालान करने वाले एस.आई. नीरज कठैत का तबादला कर दिया गया है । दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे एस.आई. नीरज कठैत रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा का मास्क ना पहनने के चलते चालान करते नजर आए थे । आपको बता दें की विधायक का चालान कटने के बाद से ही यह मुद्दा चर्चा में आ गया था वहीं आज इस मुद्दे में एक नया मोड़ आ गया है जहां पर एस.आई. नीरज कठैत का तबादला कर दिया गया है । हालांकि जब नीरज कठैत से etvtimes ने बातचीत कर तबादले की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि मैंने नियमों के तहत विधायक का चालान किया था अब ट्रांसफर किस वजह से किया जा रहा है इस मुद्दे पर मुझे कुछ नहीं कहना है ।
वहीं दूसरी ओर एस.आई. नीरज कठैत के ट्रांसफर को लेकर कल यानी गुरुवार को शहीद स्थल मसूरी में विधायक प्रदीप बत्रा के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा । जानकारी के अनुसार ये आंदोलन एस.आई. नीरज कठैत के तबादले को रोकने और प्रदीप बत्रा के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग के चलते किया जाएगा