देहरादून– खबर देहरादून से है , जहां नई दिल्ली जनशताब्दी और देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। संचालन को लेकर रेलवे अधिकारियों की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गौर करने वाली बात यह है कि ट्रेनों के संचालन से यात्रियों सहित विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों को भी राहत मिली है ।
स्टेशन अधीक्षक परिचालन सीताराम शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून-कोटा नंदादेवी एक्सप्रेस और देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस के संचालन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन 11 जून से शुरू कर दिया गया है। दूसरी ओर नई दिल्ली जनशताब्दी और नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने के साथ ही बड़ी संख्या में यात्रियों ने भी आरक्षण कराया है।