Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

9वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, प्रतिदिन करो योग रहो निरोग–योग गुरु विजय शाही

ज्योति यादव,डोईवाला। 21 जून को 9वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया गया। आज डोईवाला स्थित राधे राधे योग कल्याण पीठ द्वारा सभी को योग के महत्व के बारे में योग क्रियाओं के साथ बताया गया।

आपको बता दें कि भारत को योग गुरु कहा जाता है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग लाभकारी है। योग का अभ्यास शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति देता है। भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योगाभ्यास होता आ रहा है।

 

योग दिवस के मौके पर योग गुरु विजय शाही ने कहा कि प्रतिदिन करो योग रहो निरोग, कहा कि भारतीय योग गुरुओं ने विदेशी जमीन पर योग की उपयोगिता और महत्व के बारे में जागरूक किया। आज दुनियाभर में योग को लोग अपने जीवन में शामिल कर रहे हैं और योगासनों के अभ्यास से स्वस्थ मन और तन की प्राप्ति का प्रयास कर रहे हैं। योग की इसी उपयोगिता से सभी को जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है।
इस दौरान योग गुरु विजय शाही के साथ योग की समस्त टीम मौजूद रही।

Exit mobile version