Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

श्रीलंका में एक ही फैक्टरी में काम करने वाले 90 भारतीय कोरोना संक्रमित

120 workers of the factory in Vattala, a suburb of northern Colombo, have been kept in isolation after they were confirmed to have corona virus infection, of which more than 90 are Indians. According to John Hopkins University, so far two lakh 39 thousand 689 cases of corona infection have been reported in Sri Lanka, while 2581 patients have died due to this disease. Union Secretary of Public Health Inspection Mahendra Balasurya said samples of about 192 workers, mostly Indians, were taken for testing on Sunday. He said that 30 employees found infected have been admitted to the hospital. Balasurya said that samples of infected employees have been collected to ascertain the delta form of the virus as the delta form spreads very rapidly. Cases of delta form have been reported in two areas of Colombo. According to local media, the factory has been temporarily closed. Along with this, the workers found negative in the investigation report have also been kept in isolation in the factory premises. Meanwhile, Sri Lanka on Monday announced the end of the lockdown and also eased travel restrictions. However, officials have warned about the rise of the third wave of corona.

उत्तरी कोलंबो के उपनगर वत्ताला स्थित फैक्टरी के 120 श्रमिकों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें पृथक-वास में रखा गया है जिनमें 90 से अधिक भारतीय हैं। जॉन हॉप्किंस विश्वविद्यालय के मुताबिक, श्रीलंका में अब तक कोरोना संक्रमण के दो लाख 39 हजार 689 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इस बीमारी की वजह से 2581 मरीजों की मौत हुई है।

जन स्वास्थ्य निरीक्षण के केंद्रीय सचिव महेंद्र बालासूर्या ने कहा कि जांच के लिए रविवार को करीब 192 श्रमिकों के नमूने लिए गए थे, जिनमें से अधिकतर भारतीय थे। उन्होंने कहा कि संक्रमित पाए गए 30 कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  बालासूर्या ने कहा कि वायरस के डेल्टा स्वरूप का पता लगाने के लिए संक्रमित कर्मचारियों के नमूने एकत्र किए गए हैं क्योंकि डेल्टा स्वरूप बेहद तेजी से फैलता है।  कोलंबो के दो इलाकों में डेल्टा स्वरूप के मामले सामने आ चुके हैं।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, फैक्टरी को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। साथ ही जांच रिपोर्ट में नेगेटिव पाए गए श्रमिकों को भी फैक्टरी परिसर में ही पृथक-वास में रखा गया है। इस बीच, श्रीलंका ने सोमवार को लॉकडाउन की समाप्ति की घोषणा की और यात्रा प्रतिबंधों में भी ढील दी। हालांकि, अधिकारियों ने कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ने को लेकर आगाह किया है।

Exit mobile version